Inverter AC Pump Down kaise kare | full process step by step

Inverter Ac गैस store कैसे करे या फिर pump down कैसे करे - 

इसे follow करके आप किसी भी split ac का pump down कर सकते है - Daikin Blue Star Hitachi Samsung Lg Lloyd etc


Introduction - 

आज कल न जाने inverter ac को लेके, लोगो के दिमाग मे किया सब ख्याल आ रहे है लोगो के दिमाग मे कुछ ऐसा बैठ गया है जो उनको बार बार कहता है कि Inverter Ac बहुत Hard है, पर ऐसा कुछ नही है अगर आप inverter ac को बारीकी से समझे तो ये आपके लिए बहुत ही आसान हो सकता है इसे और भी आसान बनाने के लिए में हर रोज आपके लिए ऐसे ही post लिखता हूँ जिससे आपकी मदद हो सकें अगर आपको ये पोस्ट पसन्द आती है तो कृपया comment करके बताए और इसे facebook whatsapp पे भी शेयर करके हमे support करे


Following Steps - 

1. Step - सबसे पहले हम outdoor पे लगे दोनों wall को जानते है, क्योकि बहुत सारे technician को अभी भी नही पता कि दोनों wall को क्या कहते है -


  1. Disharge wall - ये wall हमेसा दूसरे वाले wall के compare में पतला होता है, इस पाइप से गैस हमारे colling coil में जाति है ।
  2. Suction wall - ये wall हमेसा दूसरे wall के compare में मोटा होता है, disharge pipe द्वारा जो गैस colling coil में जाती है उस गैस को फिर से वापस खीचने का काम suction wall करता है इसी तरह हमारी refrigerant cycle पूरी होती है 

2. Step - अब सबसे पहले हमें ac को on करना है उसके बाद outdoor पे जाके हमे Gauge meter लगना है और outdoor चलने का wait करना है (3 minute watting time max)

3. Step - जैसे ही ac चले हमे gauge meter को देखना है और wait करना है उसके running presure का पूरा आने तक, कृपया जल्द बाजी न करे ।

4. Step - अब हमें disharge wall को बंद करना है, बन्द करने के बाद हमे Guage meter में presure 0psi तक आने का wait करना है ।

5. Step - Presure 0psi आने के बाद हमे suction wall को बंद करना है, बंद होते ही हमे ac को off कर देना है अब हमारे ac का सारा गैस outdoor unit में स्टोर हो गया है

Disclaimer -

ऊपर बताए गए टिप्स उन ac के लिए है जिनमे Emergency Switch नही होता है अगर आप उस ac का pump down करना चाहते है जिसमे Emergency Switch हो तो आप को सबसे पहले outdoor पे Guage meter लगाना है, उसके बाद ac on करके उसके full speed तक आने का wait करना है अब हमें indoor unit पे जाके Emergency Switch को 5 second के लिए press कर के रखना है अब आपको 3 time beep की आवाज सुनाई देगी इससे होगा ये की आपका outdoor unit medium frequency पे चलने लगेगा उस दौरान आप अगर pump down करते है तो वो बहुत ही सुरक्षित होता है उसके बाद आप ऊपर दिए गए steps को follow करके pump down कर सकते है ।


ये पोस्ट आपको कैसी लगी हमे comment करके जरूर बताएं अगर इसमे मै मैने कोई स्टेप्स या फिर कुछ गलत बताया हो तो please जरूर बताइएगा जिससे में सुधार ला सकूँ