Running Capacitor Aur Starting Capacitor Me Kya Fark Hai - TechnicalXpert

Running Capacitor And Starting Capacitor Difference

Running Capacitor - हम वहाँ उपयोग करते है, जहाँ हमे किसी भी बिजली से चलने वाले मोटर में को Continuously चलाना होता है, और इस Running Capacitor का काम Motor के स्टार्ट होने के बाद उपयोग में आ जाता है। 

Starting Capacitor - ये सिर्फ किसी भी मोटर को चलाने के काम मे उपयोग किया जाता है, और मोटर के चालू होते ही इसका काम खत्म हो जाता है ।

Running Capacitor Aur Starting Capacitor Me Kya Fark Hai

Running Capacitor Uses

  • Compressor
  • Hot Tub
  • Jacuzzi
  • Large Fans
  • Forced Air

Starting Capacitor Uses

  • Ceiling Fan
  • Water Motor
  • Week Motor
  • Week Compressor

Can I Use Two Capacitor In On Device

क्या हम एक उपकरण में दो Capacitor को उपयोग कर सकते है तो इसका जवाब है हाँ, हम उस उपकरण में दो Capacitor का उपयोग कर सकते है जिसमे पहले से एक capacitor लगा हो क्योंकि कई बार हमारे मोटर का वेंडिंग वीक हो जाता है, जिसके वजह से हमारा मोटर स्टार्ट नही होता है या अत्यधिक गर्म होने लगता है ।

इसीलिए हम उपकरण में एक Starting Capictor Relay के साथ आसानी से लगा लगा सकते है, जिस से होगा ये की मोटर की स्टार्ट होने की छमता को बूस्ट मिलेगी और हमारे मोटर की लाइफ बढ़ जाएगी ।

How to use two capacitor / How to use starting capacitor

Starting capacitor wiring

Capacitor Kya Hai - 

Capacitor एक तरह का ऐसा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो की AC या DC करंट को अपने अंदर स्टोर करके रखता है और ये जिस डिवाइस में लगाया गया है अगर उसे किसी भी समय अत्यधिक करंट कि आवश्यकता पड़ती है तो वो इस Device में लगी Capacitor से ले सकता है ।

Capacitor kya hai - Technical Xpert

Capacitor Ka Size - 

Capacitor की साइज अलग - अलग होती है, Value और Size दोनो में जैसे ही Capacitor का Size बढ़ेगा तो उसकी value भी बढ़ेगी ।
Multi Type Capacitor - Technical Xperts

Capacitor Ke Types - 

  1. Fixed Capacitor
  2. Polarized Capacitor
  3. Variable Capacitor

Capacitor Current Filter - 

Capacitor करंट को फ़िल्टर करने में भी बहुत उपयोग किया जाता है, आप इस GIF वीडियो के द्वारा समझ सकते है ।

Capacitor Current filter kaise karta hai - Technical Xpert

Capacitor Kin Devices Me Upyog Kiya Jata hai - 

वैसे तो हर एक डिवाइस में Capacitor का उपयोग होता है, फिर भी हमने कुछ नाम नीचे बताये है -

  • Air Conditioner
  • PCB
  • FANS
  • COMPRESSORS
  • MOTORS
  • MOBILE PHONES
  • LAPTOP AND COMPUTERS
  • AMPLIFIER
  • LIGHTS PCB
  • TRANSFORMERS
  • SMPS
और बहुत ही सारे डिवाइस में जिसे इस लिस्ट में दर्शाना आज सम्भव नही है, आप अपने चारों बगल देख सकते है आपको जो भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिलेंगी उन में जरूर Capacitor का उपयोग किया गया होगा ।

Last Word - आज हमने सिखा की Running Capacitor और Starting Capacitor में क्या अंतर है, अगर आपके मन मे इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई सवाल या राय है तो हमे कमेंट करके बताये और पोस्ट पसन्द आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर कर दे ।