Ac Kaise Kaam Karta Hai | Air Conditioner Kya Hai Full Explain In Hindi - Animation

How Working Air Conditioner - AC Kaise Kam Karta hai ?

आज में आप सभी को बताने जा रहा हूँ कि Air Conditioner कैसे काम करता है, इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़े ताकि आप अच्छे से जान सकें की Air Conditioner काम कैसे करता है ।


नमस्कार दोस्तों में हूँ Ak Supaul और आप पढ़ रहे है Technical Xperts Official Website के ब्लॉग को तो चलिए जानते है ।

Air Conditioner Kya Hai ?

Air Conditioner का एक सरल सा उदाहरण है कि Air Conditioner एक प्रकार का ऐसा उपकरण है जो हमारे घर ऑफिसों ओर बड़े - बड़े कारख़ानों में होने वाली गर्मियों को ठंड में Convert करने का काम करता है ।


कुछ लोगो के दिमाग मे आज भी Air Conditioner से जुड़ी गलत बाते उनके मन मे है क्योंकि Internet पर आज भी कुछ ऐसे लोग है जो पैसे कमाने के चक्कर मे बिना Experience के गलत जानकारी हम तक पहुँचा रहे है ।

Air Conditioner Kaise Kaam Karta hai ?

Air Conditioner आखिर काम कैसे करता है, Air Conditioner में लगा Evaporator ( Cooling Coil ) जब हवा Evaporator से होते हुई गुजरती है तब वो हवा ठंडी हो जाती है ।


Evaporator से हवा कैसे और क्यो गुजरती है ?

Evaporator के नीचे या किसी जगह एक फैन इस प्रकार लगा दिया जाता है, ताकि जब वो फैन हवा ( Air ) को अपने तरफ खिंचे ( suction ) तब वो हवा Evaporator से होते हुए गुज़रे, और जब हवा Evaporator से होते हुए गुजरेगी तो जाहिर सी बात है कि Evaporator ठंडी होती है तो हवा को भी ठंडी होनी ही है ।


इस फोटो को देख कर आप इस पूरे situation को समझ सकते है ।


Evaporator And Fan Attachment Working

Air Conditioner Me Use Hone Wale Sare Parts ?


Air-Conditioner के बारे में और ज्यादा जानने के लिए सबसे पहले हम Air Conditioner में उपयोग होने वाले पार्ट्स के बारे में जान लेते है, क्योंकि Air Conditioner बहुत से सामान को मिलाकर Cooling करने में सक्षम होता है ।


ये रहे Air Conditioner में उपयोग होने वाले पार्ट्स ओर आगे हम इनके बारे में Step By Step जानेंगे -


  • Compressor
  • Evaporator
  • Condenser Coil 
  • Filter 
  • Expansion Valve 
  • Fans 
  • PCB & Controllers 
  • Gas

Air Conditioner Short Name -


Air Conditioner को शोर्टकट में हम AC बोलते है, आप Air Conditioner के दोनो Word में देख ही सकते है कि दोनो के First letter A C है और किसी भी शब्द को छोटा ( Short ) करने के लिए नॉर्मली हम लोग यही प्रक्रिया का उपयोग करते है ।


Download Air Conditioner Course In Hindi Download Now

मैने आपको अभी इसलिए बताया है क्योंकि अब हम Air Conditioner का नही AC का उपयोग करेंगे आपको समझाने के लिए ।

AC Me Use Hone Wale Parts Ka Kya Kaam Hai ?

Compressor 

Compressor पूरे AC का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है 

वैसे तो हर एक पार्ट महत्वपूर्ण है पर AC में सबसे ज्यादा भागीदार AC में लगा Compressor का ही होता है, क्योंकि Compressor ही पुरे AC के Refrigeration Cycle को पूरा करता है ।


Compressor में दो पाइप लगी होती है जसीके वजह से Compressor एक तरफ से Air या Gas को खिंचता ( Suction ) है और दूसरे तरफ से एयर को बाहर निकलता ( Discharge ) है ।


Compressor Inlet Outlet Explanation

Evaporator

Evaporator के बारे में तो आप जान ही चुके होंगे फिर भी में आपको उसके बारे में थोड़ा और जानकारी दना चाहूंगा ।


Evaporator को हम Cooling Coil भी कहते है, क्योकि Evaporator AC के Refrigeration Cycle के वजह से हमेसा ठंडी रहती है ।


How Evaporator Exchange Heat To Cooling Explaining

Condenser Coil

Condenser Coil भी दिखने में Evaporator के जैसा ही होता है और इसका काम भी Evaporator के जैसा ही है जिस तरह से Evaporator Cooling Generate कर के हवा की गर्मी को हवे में से बाहर निकालता है उसी तरह Condenser Coil हवे को अपने अंदर से ले जा कर खुद की गर्मी को कम करता है ।



How Condensor Coil Working Explaining

Filter / Dryer

फ़िल्टर AC में गैस को फ़िल्टर करने का काम करता है ये Expansion Device से पहले लगाया जाता है ताकि Expansion Device में किसी प्रकार का कचड़ा न जाए क्योंकि अगर Expansion Device में कचड़ा चले जाए तो वो Block हो सकता है और Cooling करना भी बंद कर सकता है ।


Expansion Valve


Expansion Valve के बिना कोई Refrigeration Cycle पुरा नही हो सकता क्योंकि Expansion Valve ही Rf Cycle में गैस को ठंडी करने का काम करता है, अगर हम Rf Cycle से Expansion Device को निकाल देंगे तो Refrigerant Cycle में गैस ऐसे ही घूमता रह जायेगा न ही Evaporator ठंडी होगी और न ही Condenser Coil गर्म होगा ।


How Expansion Valve Working Explaining

हम निचे जब सबको साथ मिला कर Discuss करंगे तो आपको सब समझ मे आ जाएगा ।


Fan Use In Ac ?


AC में फैन का होना भी बहुत जरूरी है क्योंकि फैन ही है जो Evaporator से Cooling को बाहर निकाल पायेगा अगर ये न हो तो Cooling Evaporator में ही रह जायेगा और इसकी वजह से AC में बहुत सी दिक्कतें भी आ सकती है ।


Condensor And Evaporator Coil Problem Solution

PCB And Controllers

PCB और कंट्रोलर का उपयोग AC को चलाने में और AC को Operate करने के लिए काम मे लिया जाता है या लगया जाता जाता है ।


AC में उपयोग होने वाले Components Lists -


  • Printed Circuit Board ( PCB )

  • Display

  • Sensor

  • Air - Sensor

  • Fan Motor 

  • Remote Controller

  • Outdoor PCB / Capacitors

Refrigerant Gas

Refrigerant Gas इसलिए क्योंकि हम AC में LPG/ CNG ( अत्यधिक ज्वलनशील या आग लगने वाली गैस ) डाल कर कभी नही चला सकते है और ऐसा करना बहुत Danger भी है इसलिए हम AC में Refrigerant Gas का उपयोग करते है जैसे R22 R410 और अब तो सारी बड़ी AC कम्पनिया R32 गैस पर डिज़ाइन AC बना रही है क्योंकि ये गैस Ozone Free होती है जो हमारे Ozone Layer और पर्यावरण के लिए सही है ।

Refrigerant Gas हमारे पूरे Rf System में Cycle करता है और Gas ही है जो Evaporator को ठंडा करता है, गैसों में भी कई प्रकार के गैस आते है ।

Type Of Refrigerant Gases

  • R32

  • R22

  • R410A

  • R600A

  • R134A

  • R407C

  • R404A

  • R417


और भी कई प्रकार के गैस होते है फिलहाल इन गैसों का उपयोग ज्यादा किया जाता है ।

AC Kaise Kaam Karta hai - 1 Line Description

आइए अब Air Conditioner के सारे पार्ट्स को एक जगह कर के समझने की कोशिश करते है ।


Air Conditioner में लगा Compressor Condenser Expansion Valve और Evaporator से एक पाइप के माध्यम से जुड़ा रहता है ओर ये इस तरह जुड़े रहते है कि अगर इसमे कोई गैस को एक सिरे से डालते है तो वो फिर से उसी जगह पर वापस घूम कर आ सकती है जिसे हम कहते Cycle या Refrigerant Cycle



जब हम AC को ऑन करते है तब कुछ मिनट के बाद AC में लगा Compressor चालू ही जाता है, जब Compressor स्टार्ट होता है तब वो गैस अपने अंदर से बहार ( Discharge ) करने लगता है और जब गैस Compressor से निकलता है तब वो Pipe के माध्यम से Condenser Coil में जाता है और condenser Coil में अपनी गर्मी को छोड़ कर आगे बढ़ने लगता है और उसके बाद गैस पाइप के माध्यम से Filter हो कर Expansion Valve में चले जाता है अब Expansion Valve का काम यहाँ गैस के Temperature को कम करना व ठंडा करने का होता है ।


Refrigeration Cycle Explanation Hindi


अब गैस ठंडा हो चुका है Gas, Pipe के माध्यम से Evaporator में चले जाएगा और Evaporator को ठंडा कर देगा और Evaporator के पास लगा फैन अपना काम करने लगेगा 


अब गैस फिर से Pipe के माध्यम से Compressor में चले जाएगा और फिर से वही Cycle जारी हो जाएगी


Refrigeration Cycle Full Explanation By Gif


Gas, Compressor से होते हुए Filter कर के Expansion Valve में जाएगा फिर वहाँ से Evaporator और फिर Evaporator से Compressor…..





आज हमने सिखा की AC कैसे काम करता है अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी सवाल या सुझाव है तो हमे Comment कर के बताए और इस पोस्ट को शेयर करना न भूले आपका दोस्त Ak Supaul