Refrigerant क्या है ?

रेफ्रिजरेंट एक पदार्थ या मिश्रण है, आमतौर पर एक तरल (liquid) पदार्थ, जिसका उपयोग Heat Pump और Refrigeration Cycle में किया जाता है, अधिकांश Cycle में यह एक तरल बन कर एक ही जगह फिर से वापस आ कर Cycle को पूरा करता है ।

Image

Refrigerant के प्रकार
Refrigerant गैसेस कई प्रकार के मार्केट में उपलब्ध है पहले के Refrigerant में कुछ सुधार कर के नए गैस को बनाया गया है, अभी यानी 2020 - 2021 में जिस गैस पर सबसे ज्यादा कम्पनिया अपनी AC को डिज़ाइन कर रही है वो है R32

Image

कम्पनियो का कहना है कि R32 गैस हमारे पर्यावरण के लिए पिछले गैसो से बेहतर है क्योंकि R32 में ग्लोबल वार्मिंग क्षमता है जो एक तिहाही (⅓) कम है इसलिए R32 गैस हमारे पर्यावरण को बहुत कम प्रभाव करता है और इसके उपयोग पिछले गैस के मुकाबले जैसे R22 R410 जैसे गैसों से 10% कम बिजली की खपत करता है ।

Refrigerant Gas Measurements
गैस को मापने की इकाई PSI और Standing Presure Back Pressure को अब समझ लेते है ।

PSI - PSI का फुल फॉर्म Pounds Per Square Inch होता है, ये गैस के प्रेसर को मापने के लिए उपयोग किया जाता है, आप गेज मीटर में PSI लिखा हुआ देख सकते है ।

Standing Presure - Standing प्रेसर हम उसे कहते है जब AC बन्द हो और तब जब हम AC में Gej Meter लगा कर गैस चेक करेंगे तब हमें मीटर में AC की Stand Presure दिखाई देगी हर गैस का अलग अलग Stand Presure होता है ।

Image

Back Pressure - Back प्रेसर यानी Running प्रेसर इसे हम इसलिए Running प्रेसर बोल रहे है क्योंकि ये हम AC के Running कंडीसन में मापते है हर गैस का प्रेसर AC चलने के बाद बदल जाता है, इसे Gas Compress Process कहते है ।

Image

Refrigerant Gas List
ये रहे कुछ AC गैसों की Standing & Running परिसरों की लिस्ट -

Gas

Standing Pressure

Back Pressure

R22

150 PSI

70 PSI

R32

250 PSI

140 PSI

R290

140 PSI

60 PSI

R410a

250 PSI

150 PSI

Download Air Conditioner Course In Hindi Download Now