Ac Error Code Check Kaise Kare | Step By Step

ERROR TESTING


Error - Air Conditioner, Display या किसी और तरीके के द्वारा मशीन (AC) में होनी वाली दिक़्क़तों (Troubleshooting) को दर्शाता है, ताकि हम उस Error को Fix कर सके ।


Split Air Conditioner में 3 Models है Error Test करने के लिए - 


  1. LED Blinking / Flashing

  2. Display 

  3. Remote Control 


ये तरीके AC के Brand पर निर्भर करता है कि उन्होने अपने AC में कोन सा Technology उपयोग किया है Error Show करवाने के लिए, ज्यादातर पुराने AC में उपयोग किया जाता था Light Blinking Error, आजकल के नए Model में Display Error और Remote Error Show करवाया जाता है ।


1. Light Blinking - इस Model के AC में LED Blinking को Count करके Error का पता लगाया जाता है ।



Example - अगर Led 4 



2. Display - इस Model में Error, U2, A1, C9 जैसे Text के रूप में AC में लगे Display पर Show हो जाते है ।




Example - अगर Display पर U4 Error Show हो रहा है तो U4 का मतलब Communication Error, Error को Solve करना और उसकी ज्यादा जानकारी पेज नम्बर 00 पर मिलेंगे ।


DISPLAY और REMOTE Models में एक जैसे Error ही Show होते है यानी जिस तरह Error Display वाले Model में show होते है उसी तरह Remote में भी Show होते है पर उन Errors का मतलब अलग अलग Company के मुताबिक अलग अलग हो सकता है ।



3. Remote Error - इस Model में हम Remote द्वारा AC में होने वाली Error को देख सकते है ।



Error Check करने के लिए - 


Step 1 - AC का Orignal रिमोट ले और AC को ऑन करे, अब AC को पूरी तरह से On होने का Wait करे ।



Step 2 - On होते ही AC में LED BLINK करना चाहिये अगर BLINK न करे तो आप AC के दूसरे पार्ट्स को Check करे क्योंकि आपके AC में कोई ERROR नही है ।


Step 3 - अब AC के Remote में Error Testing बटन को press करे अलग अलग Model और Company के अलग अलग तरीके होते है - 


Daikin - Remote के CANCEL बटन को 5 Second के लिए दबाए रखे ।



Panasonic - Remote के Check बटन को दबाए, इस बटन को दबाने के लिए किसी शार्प जैसी चीज का उपयोग करें ।



अब Temperature Button (+,-) का उपयोग कर के Error Code को Scroll किया जा सकता है ।


Step 4 - अब Temperature Button को Press करते रहे और साथ ही AC के Beeep Sound और Remote के Display पर Scrolling Error Codes को Note करते रहे ।



Step 5 - जिस Error कोड पर Long Beeeeeep बजे वही AC का Error कोड है ।



Step 6 - अब हमें AC के Error का पता चल चुका अब आप पेज नम्बर 00 में जाके अपने चेक किये हुए AC के Model द्वारा Error Code को ढूंढ सकते है ।


Instructions - Step 3 और Step 5 कुछ AC Brands के AC में अलग हो सकते है, इसे अच्छे से जानने के लिए आप AC का Manual पढ़ सकते है या Internet से Catalogue को डाउनलोड कर सकते है ।


Note - AC में जब भी कोई दिक्कत या Error आती है, तब AC पूरे तरह से On नही होता है, या कुछ देर चल कर फिर से उसी Position पर आ जाता है और Indoor Unit में लगा Power LED Blink करने लगता है, जिस से हम ये पता कर सकते है कि AC में किसी प्रकार का दिक्कत या Error है ।